रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : विश्व मानवाधिकार दिवस पर भागलपुर एसएम कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया।

इस दौरान छात्राओं ने स्लोगन और पेंटिंग बनाई। कार्यक्रम में शिक्षकों ने मानवाधिकार का संरक्षण कैसे हो विषय पर अपनी बात रखी। जबकि प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा ने पुरस्कृत किया।

साथ ही उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने की बात। मौके पर डॉ. अनुराधा प्रसाद, डॉ. तबस्सुम, डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. हिमांशु समेत कई शिक्षक मौजूद थे।