
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जीएफ हॉल में किया गया। जिसमें एनएसएस वॉलंटियर्स ने रक्तदान के लाभ, एड्स से बचने के उपाय और फ्लड मैनेजमेंट पर अपने विचार रखे। मौके पर छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें रोजी कुमारी को प्रथम, श्रेया सिन्हा को द्वितीय और अदिति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।निर्णायक की भूमिका में डॉ. नीलम महतो, डॉ. मनोरमा सिंह और डॉ शेफाली थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा ने कहा कि बाढ़ एक त्रासदी और विपदा है।

बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को प्रभावित किया है। हमें आपदा की घड़ी में हौसले और जज्बे से धैर्यपूर्वक काम लेना है। उन्होंने एनएसएस के छात्राओं से कहा कि मानवता की निःस्वार्थ सेवा करें। सभ्यता और संस्कृति को सुरक्षित बनाये रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।इस दौरान एनएसएस की वॉलंटियर्स ने अपने स्लोगन और पोस्टर से भी छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद ने की। इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।