रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संगीता तिवारी, अनुराधा खेतान एवं दीपा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की पहली गुरु मां ही होती है, जबकि अभिभावक और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।

कार्यक्रम में माताओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, सलाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इधर सम्मेलन में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिस पर विद्यालय परिवार के साथ अतिथियों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा समेत कई शिक्षक शिक्षिका और अभिभावकों ने महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी अपने विचार रखे। जबकि मातृ सम्मेलन को लेकर प्रधानाचार्य ने सभी मातृशक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।