
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 नंबर रोड रंगरा गांव पुरानी काली मंदिर के पास रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कटिहार जिला के कुर्सेला मलिनिया गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र पुनपुन कुमार के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रंगरा ओपी पुलिस को दी। जिसके बाद रंगरा थानाध्यक्ष महताब खां दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतक पुनपुन के आधार कार्ड से मिली जानकारी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। इधर घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ मौके पर उमड़ गयी। बता दें कि अक्सर इस सड़क पर तेज रफ़्तार के कारन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है, लेकिन प्रशासन महज खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर लेती है।