मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ किया हल्ला बोल, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान सफाई कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी प्रकार के बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने, सेवा निवृत कर्मचारियों के लंबित सेवांत लाभ की राशि भुगतान करने, हरिजन कोटे की सीट पर केवल हरिजन समाज के लोगों की बहाली करने, सेवा से हटाए गए कर्मियों को वापस बहाल करने के अलावा कई मांग की। साथ ही नगर निगम के दैनिक कर्मियों को राशि भुगतान करने की मांग करते हुए कहा कि भागलपुर नगर निगम में भ्रष्टचार और घूसखोरी चरम पर है और इसे समाप्त करने के लिए सफाई कर्मचारी संघ आगे भी आन्दोलन जारी रखेगा। वहीं संघ के सचिव रघुबीर हरी ने कहा कि कोई काम हो या बकाया राशि का भुगतान नगर निगम में हर तरफ घूसखोरी व्याप्त है, और इसका विरोध करने पर आरोप लगाकर सेवा से हटा दिया जाता है। साथ ही कहा कि जल्द ही अगर उनकी मांगों को नगर निगन द्वारा पूरा नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे, जिससे होने वाली समस्या के लिए निगम प्रशासन जिम्मेवार होगा। मौके पर कई सफाई कर्मी मौजूद रहे।