रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : फुटपाथ विक्रेता संघ के बैनर तले बुधवार को भागलपुर नगर निगम परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर फुटपाथ विक्रेताओं ने नगर निगम परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

धरना का नेतृत्व मार्केट कमेटी की ओर से किया गया। वहीं फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार साह, घंटाघर मार्केट के अनूप कुमार चौधरी, तिलकामांझी सब्जी मार्केट के धर्मेंद्र कुमार के अलावे सैकड़ों विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान शहर के करीब 600 फुटपाथ विक्रेताओं ने जिला एवं नगर निगम प्रशासन से वेंडिंग जोन में मार्केट के वेंडर्स को सीमांकन कर सुव्यवस्थित करने, वेंडर्स मंथली शुल्क वसूली, वेंडिंग जोन में बैरिकेडिंग करने के अलावा सभी मांगों पर अपनी बात रखी।

साथ ही कहा कि फुटपाथ विक्रेताओं को नगर निगम प्रशासन बेवजह परेशान करती है, जबकि प्रशासन को उन्हें स्थाई जगह देकर रोजी रोटी की व्यवस्था करने की जरूरत है, जिससे फुटपाथ विक्रेता अपना गुजर-बसर कर सकें।

वहीं इसको लेकर नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग जायज है, और उनकी मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा। साथ ही नगर आयुक्त ने कहा कि निरीक्षण करने के बाद सभी मांगों पर विचार किया जाएगा, और देखा जाएगा कि शहर में बैरिकेडिंग कर कहां कहां वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है।