
रिपोर्ट -इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के मायागंज अस्पताल स्तिथ, अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अस्पताल कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया की कोरोना काल से अबतक तमाम कर्मियों ने अपनी बखूबी अपना कर्त्तव्य निभाया है, जबकि अस्पताल प्रबंधन लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है, अस्पताल कर्मियों ने बताया की नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रर्दशन किया जा रहा है, जिसमें 2020 से लेकर अबतक प्रत्येक कर्मियों को प्रोत्साहन राशी, अल्पाहार राशी, के अलावा स्टाइपेंड राशी का भुगतान अबतक नहीं हो पाया है, साथ ही कहा की कुछ नर्सिंग की ऐसी छात्राएं भी है जिनकी कार्य की अवधी 90 दिनों की रही लेकीन उनके कार्य को महज 72 दिन में समाप्त करा दिया गया साथ ही अस्पताल द्वारा अबतक उन्हें भुगतान नहीं हो पाया है और ना ही उन्हें प्रशिक्षण का कोई प्रमाण पत्र दिया गया है, अस्पताल कर्मियों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा अगर उनकी मांगे नहीं सुनी गयी तो तमाम कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे, इधर अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की मांगों को जायज बताया,अधिक्षक ने कोरोना काल का हवाला देते कहा की सभी कर्मचारियों की बकाया राशी का भुगतान फरवरी माह में किया जाना था लेकीन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होने के कारण स्टाइपेंड राशी नहीं मिल पाई है, हालंकि कुछ कर्मचारियों की राशि का भुगतान हो गया है, जबकी बांकी बचे कर्मचारियों की बकाया राशी का जल्द भुगतान करने का आश्वाशन दिया गया है , मौके पर कई अस्पताल कर्मी मौजुद रहे।