राष्ट्रीय
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 115वी जयंती पर किया गया याद

रिपोर्ट- इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार): भारत मां के वीर सपूत जिन्होंने ने देश के लिए स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया, और मातृभूमि को आजाद करवाने की जद्दोजहद में अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच बलिदान दिया , ऐसे महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 115वी जयंती शुक्रवार को नर सेवा नारायण सेवा की ओर से भागलपुर के आदमपुर चौक पर काफ़ी धूम धाम से मनाया गया, जहां उनकी प्रतिमा कि साफ सफाई की गयी जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान वहां मौजुद लोगों ने वीर क्रन्तिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की देश के लिए दिए गए बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया, मौके पर भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, वार्ड पार्षद रश्मि रंजन, सामाजिक कार्यकर्त्ता पवन कुमार, साहित अन्य गणमान लोग उपस्थित थे।