भागलपुर
महादलित परिवार के लोगों ने अंचल कार्यालय फलका का किया घेराव

रिपोर्ट – मांगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार (बिहार) : राज्य में भूमिहीनों को बसाने के लिए सरकार ने बासगीत पर्चा और लालकार्ड तो दे दिया है लेकिन महादलित गरीब भूमिहीन परिवारों को जमीन पर अबतक कब्ज़ा नहीं मिल पाया है | जिसको लेकर भूमिहीन परिवार अंचल कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक चुके है | शुक्रवार को कटिहार जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र के भंगाहा पंचायत के महादलित परिवार के लोगों ने अंचल कार्यालय फलका का घेराव करते हुए जमीं पर कब्ज़ा दिलाने की मांग की | प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा की बर्ष 1995 से सरकार को लगान दे रहे है लेकिन अबतक जमीन पर प्रसाशन द्वारा दखल नहीं दिलाया गया गया | प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा की अगर जल्द भूमिहीन परिवार को बसाने की प्रक्रिया सुरु नहीं की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा |