रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर वार्ड नंबर 27 के महादलित टोला में रविवार से पेयजलापूर्ति शुरु हो गई। बरारी थाना के समीप नगर निगम के बोरिंग से पाइपलाइन जोड़कर महादलित बस्ती में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं मायागंज इलाके में लगाए गए जनता नल का उदघाटन वार्ड पार्षद मो. उमर चांद ने महादलित परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति सियाराम बाबू के कर कमलों से कराया। इस दौरान सियाराम बाबू ने नारियल फोड़कर जनता नल लोगों को सौंप दिया। वहीं पार्षद ने मिठाई खिलाकर सियाराम बाबू से आशीर्वाद लिया। साथ ही महादलित टोला में सभी सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। मौके पर आजम खान, रमेश दास, मुकेश समेत कई लोग मौजूद थे।