
रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): 14 जुलाई को दिनदहाड़े किशनपुर मोड़ बायपास स्थित महकाल ढाबा में दो सगे भाई गोविंद यादव और राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर 12 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसमे पुलिस ने घटना के दिन ही एक नामजद विशुन देव यादव को गिरफ्तार कर लिया था।वही दूसरा आरोपित विलास यादव उर्फ बिल्ला को पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि मुख्य आरोपित सहित 10 नामजद अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस सप्ताह दिन के अंदर सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।बीती देर रात गुप्त सूचना मिली थी मधुसूदनपुर इलाके के महाकाल ढाबा में हुए सगे भाइयों के दोहरे हत्याकांड का एक आरोपित विलास यादव उर्फ बिल्ला आसपास के क्षेत्र में छिप कर रह रहा है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सूचना के सत्यापन और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार तड़के छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड के अन्य फरार आरोपितों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।