राजनीति
महंगाई के विरोध में रविवार से प्रखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

- रिपोर्ट – इशू राज
- सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के राजद महानगर कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। विधायक ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और इसे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल के अलावा कई चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही है, लेकिन मौजूदा एनडीए सरकार इन समस्याओं पर नियंत्रण करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। विधायक ने कहा कि इससे पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में इतनी महंगाई नहीं थी, लेकिन वर्तमान में यह समस्या बढ़ती ही जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नाते राजद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में रविवार से प्रखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर राजद नेता तिरुपति नाथ यादव, मोहम्मद शहाबुद्दीन, महिला जिलाध्यक्ष निशु सिंह, युवा महासचिव दिवाकर कुशवाहा एवं कई राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।