मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

ईशु राज (सिल्क टीवी) भागलपुर: बिहार के भागलपुर जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भागलपुर समेत कई जिलों के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन यहां पर स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आए दिन मरीजों को इसका दंश अपनी जान गंवाकर झेलना पड़ता है। गुरुवार को एक ऐसा ही मामला मायागंज अस्पताल में देखने को मिला जब एक इनकम टैक्स विभाग के कर्मी बिहार चंद्र ठाकुर की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। इसको लेकर बताया जा रहा है कि जब बिहारी चंद्र ठाकुर की स्थिति में नहीं सुधरने लगी तो उनके पुत्र पवन कुमार ठाकुर ने पिता को दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही, लेकिन यूनिट के सीनियर डॉक्टर ने दो तीन में ठीक हो जाने की बात कहकर दूसरे अस्पताल नहीं जाने की बात कही। वहीं पवन कुमार ठाकुर ने जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन अपने यूनिट में मरीज को रखने की बात कहकर वो एक बार भी अपने यूनिट में उन्हें देखने नहीं आए जिससे उनके पिता की हालत बिगड़ती गई और ऐसी कारण उनकी मौत भी हो गयी। इधर इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने मायागंज अस्पताल में घंटों बवाल काटा, और स्थिति में सुधार नहीं होने पर दूसरे अस्पताल नहीं जाने देने और यूनिट में खुद जाकर बिहारी चंद्र ठाकुर का इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए डॉ. हेमशंकर शर्मा को अपने पिता की मौत का जिम्मेवार बताया। साथ ही इस तरह की घटना में डॉक्टरों की लापरवाही के लिए भी कानूनी स्तर पर कार्रवाई करने की मांग पीड़ित परिवार ने की।