रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : देश में बिहार के लोग जुगाड़ के लिए मशहूर हैं। जब भी कोई काम कहीं रुक रहा हो, तो ऐसे में बिहारी जुगाड़ टेक्नोलॉजी का तरीका अपनाना सबसे आसान समझते हैं।

इसी कड़ी में देशी जुगाड़ के सहारे भागलपुर में बनाया गया है, यूनिक टोटो एम्बुलेंस। जिसे शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाजुर रहमान ने अपने ही वर्कशॉप में कड़ी मशक्कत के बाद डिजाइन किया है।

डॉक्टर रहमान और उनकी टीम ने करीब 15 दिनों में इसे अंतिम रूप देकर जल्द शहर की सड़कों पर दौड़ाने की प्लानिंग भी की है। फिलहाल यह टोटो एम्बुलेंस आस पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

तातारपुर स्थित एडवांस ट्रामा एंड मल्टी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. इम्तियाजुर रहमान की माने तो जुगाड़ एम्बुलेंस सस्ती होने के साथ मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि इस ऐंबुलेंस में मरीज के अलावा तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। साथ ही इसमें ऑक्सीजन से लेकर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।