मनमानी : स्मार्ट सिटी में बीच सड़क पर वाहन लगाकर किया जा रहा है कूड़े का उठाव……

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में रोजाना जाम से राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। वैसे तो जाम लगने की कई वजह है। लेकिन इसमें निगम के सफाई कर्मियों की मनमानी भी किसी से कम नहीं है। स्मार्ट सिटी में बीच सड़क पर कूड़ा उठाने के लिए निगम के कर्मी घंटो वाहन खड़ा कर देते हैं और वह भी विपरीत दिशा में। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। गुरूवार को भी पटल बाबू रोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां सफाई कर्मी जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ कूड़ा उठाने तो जरूर पहुंचे लेकिन मनमानी ऐसी की सड़क पर आवागमन ही ठप कर दिया। बता दें शहर में दिन भर कूड़ा उठाव होने की वजह से कई जगह जाम लगता है। पूर्व में नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाव का समय निर्धारित किया गया था जिसके तहत सुबह की पाली में 9 बजे तक कूड़ा का उठाव कर लेने का निर्देश दिया गया था, पर इस निर्देश का कर्मी अब पालन नहीं करते हैं। वहीं आफिस जाने वाले समय में रोजाना कूड़ा उठाव होने से जाम लग रहा है। गौरतलब हो कि वर्ष 2016 में जाम से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार किया गया था। जिसमें नगर निगम प्रशासन को जिला प्रशासन ने दिन में कूड़े उठाव करने के बजाय रात में कूड़ा उठाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से रात में ही निगम प्रशासन द्वारा सड़क के कूड़े वाले पॉइंट से कूड़ा का उठाव किया जाता था, लेकिन बीते कुछ महीनों से नगर निगम प्रशासन फिर से दिन में कूड़ा उठाव करने लगा है, जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।
हालांकि इसको लेकर नगर निगम सिर्फ कार्ययोजना ही बनाता रहा है। लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है। न तो अब तक शहरवासियों को कूड़ेदान ही बांटे गए हैं, न ही घर-घर कूडे का उठाव हो पा रहा है। साफ-सफाई के संसाधन भी जर्जर हो चुके हैं। नतीजतन, मुहल्लों की गलियों और सड़कों पर कचरे का अंबार लगा रहता है। बता दें निगम प्रशाशन सफाई व्यवस्था पर हर महीने 1करोड़ बीस लाख रुपये खर्च करता है। इतना ही नहीं स्वच्छता को लेकर निगम को राज्य और केंद्र सरकार ने विभिन्न मदों में 70 करोड़ रुपये से अधिक रुपये आवंटन कर रखा है। स्मार्ट सिटी से भी कूड़ा निस्तारण पर 40 करोड़ रुपये खर्च करना है। इसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था बदतर है। साथ ही बीते कुछ महीनों से स्मार्ट सिटी के लोग नगर निगम सफाई कर्मियों के मनमाने ढंग से कूड़ा उठाए जाने के कारण आहत हैं। इधर सड़क जाम कर कूड़ा उठाने के सवाल पर सफाई कर्मी भी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि कारण नगर आयुक्त से जाकर पूछ लीजिए। उन्हें जो आदेश मिला है उसी के हिसाब से वे लोग काम करेंगे। वहीं इसको लेकर जब नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कूड़ा का उठाव जरूरी है। जबकि सड़क जाम कर कूड़ा उठाने और कर्मियों की मनमानी के सवाल पर नगर आयुक्त ने पल्ला झाड़ लिया। साथ ही कर्मियों का बचाव भी करते दिखे। वहीं मेयर सीमा साहा ने कहा कि रात में कूड़ा उठाव को लेकर हम लोग प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाइट शिपिंग और रात में कूड़ा उठाओ को लेकर पहल की जाएगी। मेयर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रात में कूड़ा उठाव का काम शुरू किया जाएगा।