
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी जगदीशपुर भागलपुर : भागलपुर बाईपास टीओपी क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर मध निषेद्य इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार साह ने छापेमारी कर वास्तु विहार रोड पर पिस्ता निवासी शंकर चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी को शराब डिलीवरी करने के दौरान विदेशी ब्रांड की शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार शराब तस्कर के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। बताया गया कि शंकर चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी जमकर शराब की तश्करी करता है, और पुलिस की मिलीभगत से शराब तश्करी का धंधा बुलंदी पर है, इससे पहले भी रमेश चौधरी पर शराब की होए डिलीवरी करने का आरोप लगाया गया है पर वो पुलिस की गिरफ्त से हमेशा बचता रहा। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि बरामद शराब के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। जबकि पुलिस के अनुसार उसके घर से चार विदेशी ब्रांड का शराब बरामद हुआ है। इधर गिरफ्तार आरोपी को इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के लिए बाईपास टीओपी को सपुर्द कर दिया l