मदरसा में हुए बम विस्फोट मामले की जाँच में जुटी तीन टीम ,जल्द होगा खुलासा

संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका:बांका में बीते मंगलवार को मदरसा में हुए बम विस्फोट को लेकर आज तीसरे दिन डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मामले में सफाई दी।इस बाबत डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जो मदरसा में विस्फोट हुआ है वो रैयती जमीन पर अवस्थित है और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त भी नहीं है।उन्होंने बताया कि मदरसा करीब बीस वर्ष पुराना है जिसमें मृतक इमाम पिछले दस वर्ष से इस मदरसे में क्षेत्र के लड़कों को तालीम देने के साथ ही मस्जिद में नमाज अदा भी करते थे।आगे एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी थी और घटना स्थल से मौजूद साक्ष्य इकट्ठे करने का कार्य कर रही थी।उन्होंने बताया कि बम विस्फोट मदरसा में ही हुआ था जो मदरसा के अंदर एक कन्टेनर में रखा हुआ था।उन्होंने बताया कि बम विस्फोट से ही मदरसा का दीवार गिरने से ही मदरसा का छत गिरा था।उन्होंने बताया की अभी तक जो जाँच एजेंसिया जांच कर रही है उसके आधार पर प्रथम दृष्टया कोई शक्तिशाली विस्फोटक का साक्ष्य नहीं मिल पाया है बल्कि मलवे से बरामद साक्ष्य देशी बम का प्रतीत हो रही है।उन्होंने बताया कि अब के जांच में कोई आंतकी संगठन या कोई मॉड्यूल से संबंध होने के भी कोई सबूत नहीं मिलने की बात कहते हुए बताया कि एसेफल के लिये जांच रिपोर्ट के आधार पर ही बताया जा सकता है कि विस्फोटक का प्रकार या कितना मारक था।साथ ही यही बताया कि हमारी तीन तीन टीम इस ममले कि जांच में जुटी है जो जल्द ही घटना के पीछे के सच को सामने लाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की भी बात कही।