
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत नव विकसित सार्वजनिक जलाशयों के रख-रखाव को लेकर प्रबंधन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति एवं जीविका संपोषित सामुदायिक संगठनों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लघु जल संसाधन विभाग एवं मनरेगा के माध्यम से सार्वजनिक जलाशयों का जीर्नोद्धार करने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया , साथ ही ऐसी जीविका
दीदी जो मत्स्य पालन से जुड़ने में इच्छुक हैं उनका प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम मत्स्य विभाग द्वारा कराया जायेगा। साथ ही डीपीएम जीविका एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी । बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।