
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर :नवगछिया रंगरा पुलिस ने गुरूवार को सधुवा गांव निवासी मतवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई कर आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही आरोपी अनिल कुमार फरार चल रहा था. मालूम हो कि पिछले वर्ष 12 दिसंबर को अपराधियों ने सधुवा गांव स्थिति कृष्ण कुमार मतवाला की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्याकांड के अन्य आरोपी सनोज यादव, महाराणा यादव एवं जयजयराम यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.