
रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी, पीरपैंती भागलपुर : पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट स्थित एक मजार पर झाड़-फूंक कराने गई, एक झाड़ फुक करने वाले द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बताया गया की शनिवार को महिला मजार पर गई थी जहाँ घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी महिला ने अपने पति को दी तो ग्रामीणों के साथ महिला का पति रविवार को मजार पर पहुंचा, जिसे देखते ही मौलवी भागने लगा। लेकिन लोगो ने उसे पकड़ लिया, और मामले जानकारी पीरपैंती पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौलवी सफदर को कर लिया। वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, तो गाओं की कुछ महिलाओं ने उसे लक्ष्मीपुर हॉल्ट के समीप मजार पर मौलवी से झाड़-फूंक कराने की सलाह दी। जिसके बाद शनिवार को वह मौलवी के पास गई, जहां मौलवी ने झाड़-फूंक करने के बहाने उसके साथ जबरदस्ती की। वही मौलवी सफदर का कहना है कि महिला ने झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाया है, क्योकि जिस समय महिला उसके पास झाड़-फूंक कराने आई थी, उस वक्त आसपास कई लोग भी मौजूद थे। इधर पीरपैंती थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मौलवी से पूछताछ की जा रही है, जबकि महिला की मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया जाएगा। साथ ही कहा कि मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।