
रिपोर्ट – सलमान अनवर
सिल्क टीवी भागलपुर : वैश्विक महामारी के देखते हुए मजदूर कांग्रेस ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन जनसेवा दिवस के रुप में मनाया। राहुल गाँधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मौत का शिकार हुए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदना प्रकट की। इस दौरान भागलपुर के खंजरपुर में मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिहार प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में करीब पचास जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट और मास्क का वितरण किया। ओमप्रकाश उपाध्याय ने राहुल गांधी जी को दीर्घायु होने की कामना करते हुए आने वाले 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए राजनीति करती है। साथ ही कहा कि मजदूर कांग्रेस हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में काम करती है। इस अवसर पर आरिफ आजाद, शाहबाज खान, मनीष कुमार, डॉ विश्वजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।