रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर :भागलपुर के स्टेशन चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के छात्रों द्वारा बुधवार को मगध विश्वविद्यालय कुलपति की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही मौजूदा सरकार द्वारा अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। वही प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एबीवीपी छात्र नेता संजय झा ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शैक्षणिक कार्यों में अराजकता काफी निंदनीय है।

जबकि ऐसे कुलपति की गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार चुप्पी साधे है और लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार से राजभवन को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति द्वारा अनियमितता करने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए जबकि लगातार छात्रों द्वारा प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगती। छात्रों ने आरोप लगाते हुए यह कहा की तिलकामांझी विश्वविद्यालय में भी कापी खरीद बिक्री, छात्र संघ के पैसे में घोटाला , और दिक्षांत समारोह के नाम पर भी छात्रों से पैसे लिए गए है ।

साथ ही बीएड कालेज में भी बड़े पैमाने पर पैसे की हेराफेरी की गई और छात्रों द्वारा हिसाब मांगने पर अधिकारी मामले को टाल मटोल कर रहे हैं। आक्रोशित छात्रों ने प्रभारी कुलपति के जगह स्थाई कुलपति की मांग की।साथ ही यह भी कहा कि कुलपति के अलावा अंदर बैठे अधिकारियों के भी संपत्ति की जांच की जाए। मौके पर एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष सिंह तोमर, कुणाल पांडे, मोनालिसा घोष, प्रशांत झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।