
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मगंलवार को भागलपुर पहुंचेंगी। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्लुरल्स पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी मगंलवार को बिहपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बुधवार को पीरपैंती में बाढ़ पीड़ितों के साथ वार्ता करेंगी। जबकि 12 अगस्त को भागलपुर शहरी क्षेत्र में पुष्पम प्रिया छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगी। जिला अध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी ने कहा कि द प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही कहा कि जिले में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।