मकर संक्राति को लेकर किया गया दरिद्रनारायण के सम्मान में भोज का आयोजन
भागलपुर सोनापट्टी में मकर संक्राति को लेकर शनिवार को जिला स्वर्णकार संघ की ओर से दरिद्रनारायण के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित किए गए दरिद्रनारायण भोज में नवनिर्वाचित महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, पूर्व उप महापौर सह पार्षद डॉ. प्रीति शेखर, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी और अमित कुमार ट्विंकल के साथ संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा समेत कई सदस्यों ने गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों को भोजन कराया।

भागलपुर सोनापट्टी में मकर संक्राति को लेकर शनिवार को जिला स्वर्णकार संघ की ओर से दरिद्रनारायण के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित किए गए दरिद्रनारायण भोज में नवनिर्वाचित महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, पूर्व उप महापौर सह पार्षद डॉ. प्रीति शेखर, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी और अमित कुमार ट्विंकल के साथ संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा समेत कई सदस्यों ने गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों को भोजन कराया। वहीं इस दौरान संघ की ओर से गरीब जरूरतमंद पुरुष, महिला और बच्चों के बीच कम्बल और जरुरी सामान का वितरण किया गया। इसको लेकर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर गरीबों की सेवा और भोजन कराना मानवता का धर्म है और संघ की ओर से यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयास हर वर्ग के लोगों के द्वारा की जानी चाहिए, जिससे अपने साथ हम दूसरों की मदद में सहयोगी बन सके, और सभी के चेहरे पर खुशहाली हो। मौके पर सचिव संजय पोद्दार, रणजीत साह, अनिल कड़ेल, छोटे लाल साह, बजरंग साह, समेत काफी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी और समाज के लोगों ने भी अपनी सेवा प्रदान की।