
रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर(बिहार): भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सरकार के द्वारा नाईट कर्फ्यू हटाए जाने एवं मंदिर खुलने पर पूजा पाठ करने वाले कांवड़ियों एवं शिव भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी है।

वहीं कोलकाता से अजगैबीनाथ पहुंचे कांवडिया ने बताया कि बाबा के मंदिर खुलने से काफी उत्साह हैं, और काफी दिनों से भोलेनाथ बाबा का दर्शन करना चाह रहे थे। कांवरियों ने कहा कि कोविड महामारी होने पर सरकार के द्वारा मंदिर बंद होने से बाबा का दर्शन नहीं कर सके। साथ ही कहा कि मंदिर खुल जाने से अब दर्शन कर बाबा से मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा कर रहें हैं।

इधर अजगैबीनाथ के पंडा मोहन झा ने बताया कि मंदिर बंद रहने से काफी लोगों को नुकसान सहना पडा, और अब सरकार द्वारा मंदिर खोलने की अनुमति मिलने से लोगों में काफी खुशी देखि जा रही है। इसके अलावा शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।