
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर :नवगछिया के रंगरा स्थित कलबलिया धार की तरफ गुरुवार को रंगरा वार्ड नंबर 9 निवासी बुंदेली यादव का 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार यादव नदी में भैंस को नहलाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया। जिसे देखकर उसके साथ गए बाले यादव और राजकुमार यादव ने गौरव कुमार को बचाने का काफी प्रयास किया मगर वो असफल रहे ।जीसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने रंगरा थाना और गौरव के परिजनों को दिया। सुचना मिलते ही आनन् फानन में रंगरा पुलिस और परिजन कलबलिया धार पहुंचे, और ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन करने पर गौरव का शव बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जबकि घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं।