रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एक युवक ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवक अपनी मांग के समर्थन में एसएसपी ऑफिस में ही धरना पर बैठ गया और फिर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

हालांकि इसके पूर्व सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी मोतीचक का रहने वाला आदित्य कुमार शर्मा एसएसपी बाबू राम से मुलाकात कर चुका था। वहीं एसएसपी कक्ष से बाहर निकलते ही युवक ने जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर जोगसर पुलिस युवक और उसकी मां को थाना लेकर चली गई।

जबकि एसएसपी ऑफिस फरियाद लेकर आए युवक का कहना था कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी मोतीचक में उसकी पुश्तैनी जमीन है। जिस पर उसके रिश्तेदारों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है और निर्माण कार्य भी कर रहें हैं। इधर आदित्य कुमार शर्मा के भाई रितिक कुमार ने बताया कि हम लोग एसएसपी साहब के पास न्याय की गुहार लगाने आए थे।

लेकिन साहब ने हमारे भाई को ही पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर जब एसएसपी बाबू राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक भूमि विवाद से जुड़ा मामला लेकर आया था। जिसके निष्पादन के लिए थानेदार को फोन कर निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को थाना में सीओ की मौजूदगी में मामले को देखा जाएगा।