
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी, बांका : न्यायालय के आदेश पर पुराने भूमि विवाद को सलटाने के लिये पुलिस बल और अंचलाधिकारी के ऊपर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया जिज़में अमरपुर के थानाध्यक्ष अरविंद राय और अंचलाधिकारी स्वाति कृष्णा को चोट भी आयी है। घटना बांका अमरपुर थाना के महगामा मोड़ के समीप गदाल की है। मामले को लेकर बताया गया की काफी दिनों से महेंद्र यादव और सहदेव राय के बीच विवाद चल रहा था जिसको लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष में भिड़ंत हुई थी। बाद में यह मामला न्यायायलय तक पहुंचा और मामले में महेंद्र यादव की जीत हुई थी। और न्यायालय द्वारा स्थानीय प्रशासन को सात एकड़ भूमि पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया गया था , जिसको लेकर आज स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी गदाल पहुंचे थे।स्थानीय प्रसशसँ घटना स्थल पहुंचते ही सहदेव राय सहित दर्जनों लोगों ने अचानक पुलिसबल और अंचलकर्मी पर हमला कर दिया।घटना के प्रत्यक्षदर्शी कैलाश यादव ने बताया कि सहदेव राय के पक्ष के लोगों ने सात राउंड फायरिंग भी की और हथियार,तीर धनुष एवं गुलेल से प्रशाशन पर हमला कर दिया।बाद में जख़्मी पुलिस कर्मी और ग्रामीणों को अमरपुर रेफ़रल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहाँ तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बाँका सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है।घटना के बाद सदर SDM और SDPO घटना स्थल पहुँचकर मामले की जांच करते हुए हमलावर लोगो की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। इधर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा और उनपर कड़ी कारवाही की जाएगी ।