रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): राज्य सरकार द्वारा भूमिहीन दलित परिवारों को बरसाने के लिए बासगीत परचा तो दे दिया गया लेकिन अब तक भूमिहीन परिवारों को जमीन पर दखल कब्जा नहीं मिला है दरअसल शुक्रवार को जिले के कई प्रखंडों से आए भूमिहीन परिवारों ने एसडीओ कार्यालय पहुंच कर सदर एसडीओ धनंजय कुमार को अपनी समस्याएं बताई साथ ही विभाग द्वारा निर्गत बासगीत पर्चा भी दिखाएं।

एसडीओ कार्यालय पहुंचे महादलित परिवारों का कहना है कि जमीन कागजी पन्नों पर आवंटित दो कर दिया गया है, लेकिन उन्हें भूमि पर कब्जा नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे महादलित परिवार हैं जो रेलवे स्टेशन के किनारे बिना छत के इस कड़कती ठंड में गुजारा करते हैं, और आर्थिक तंगी होने के कारण ना तो किराए का घर ले सकते हैं और ना ही किसी सरकारी जमीन पर उन्हें रहने दिया जाता है। महादलित परिवार की महिलाओं ने सदर एसडीओ धनंजय कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि फौरन उन्हें समस्या से निजात दिलाया जाए।