भागलपुर में लगी भीषण आग से इलाके में मची अफरा-तफरी, फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ईशु राज (सिल्क टीवी) भागलपुर: भागलपुर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से भयानक आग लग गई। घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर हरिजन टोला की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कैलाश नामक शख्स के घर में अचानक जोरदार धमाका होने के बाद आग लग गई। वहीं लोगों का कहना है कि कैलाश अवैध रूप से केरोसिन तेल का बड़े पैमाने पर कारोबार करता था, और मोजाहिदपुर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर हो रहे केरोसिन तेल के अवैध कारोबार की भनक पुलिस को भी नहीं थी। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया, जबकि इस आगजनी की घटना में आसपास के आधा दर्जन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने करीब दो घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की तेज लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका, और पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया। वहीं लोगों का कहना था कि शहर के रिहायशी इलाके में केरोसिन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार बिना पुलिस की मिलीभगत के नहीं हो सकता है, और इस घटना की जिम्मेदार पुलिस भी है। इधर आग लगने की सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आधा दर्जन दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अवैध किरोसिन तेल का कारोबार करने वाला कैलाश घटना के बाद से फरार है, जबकि इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिले के कोई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के जान माल की क्षति नहीं हुई, जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई है, जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस पूरी घटना पर फिलहाल किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।