रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। ताज़ा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का,जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लोदीपुर लोहापुल के समीप से एक मारुति 800 बीआर 1ए 7170 नंबर की कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।

साथ ही मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए वाहन चालक का नाम मधेपुरा जिले के नवटोलिया निवासी बबलू कुमार के रूप बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक़ शराब की यह बड़ी खेप गोड्डा से लाई जा रही थी|

वहीं छापेमारी के दौरान एक शराब लोडेड वाहन भी मधेपुरा की ओर जा था, जिसे गोरहडीह ओपी की मदद से वाहन को गिरफ्त ले लिया गया। वहीं पुलिस ने दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की है।