रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भारत स्काउट और गाइड के भागलपुर स्थित कार्यालय भवन में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्काउट भवन से जुड़े अधिकारियों, रेंजर, रोवर्स और प्रतिभागियों ने बापू को पुष्प अर्पित कर नमन किया, और प्रार्थना सभा के माध्यम से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया। वहीं इसके बाद स्काउट भवन परिसर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई,

जिसका नेतृत्व भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव प्रवीण कुमार झा ने किया। इधर कार्यक्रम के दौरान प्रवीण झा ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में सहयोगी बनने का सन्देश दिया। मौके पर जिला संगठन आयुक्त आकांक्षा प्रिया, सीनियर रेंजर रम्भा, रॉवर रितेश शर्मा समेत भारत स्काउट एंड गाइड से जुड़े कई लोगों के अलावा विभिन्न स्कूलों से आये छात्र छात्रा मौजूद रहे।