भारतीय नववर्ष विक्रम संवत को लेकर हुआ प्रतिपदा उत्सव का आयोजन, स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर किया नगर भ्रमण

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भागलपुर नगर शाखा की ओर से भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 को लेकर वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया।

इस दौरान आरएसएस के द्वारा संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिवस के अवसर पर

उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने एक दूसरे को भारतीय नववर्ष की बधाई दी। वहीं इसके बाद

भागलपुर के आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के द्वारा पथ संचलन भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इस दौरान भागलपुर के खलीफाबाग, कोतवाली, स्टेशन चौक, घंटाघर समेत विभिन्न मार्गों से संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया।

साथ ही लोगों को सनातन और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक होने का सन्देश दिया गया।

वहीं इस दौरान पथ संचलन के बाद विद्यालय परिसर में उत्सव के दौरान बौद्धिक का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म, मानव जीवन जीने की कला, और अनुशासन के साथ भारतीय नववर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

इस मौके पर जिला संघचालक राणा प्रताप सिंह, विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार, श्रीधर मिश्रा, हरविंद नारायण भारती, अजीत घोष, रतन भालोटिया समेत आरएसएस के कई पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में हर आयु वर्ग के स्वयंसेवक मौजूद रहे।