रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर नगर निगम की ओर से एक बड़ी पहल देखने को मिली। बता दें कि स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बावजूद साफ सफाई के मामले में भागलपुर अन्य शहरों के मुकाबले फिसड्डी रह गया था। दरअसल शहरी क्षेत्र में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा रहता है, और आमतौर पर लोगों को सड़को पर चलने में काफी समस्याएं भी होती है। जिससे निजात पाने को लेकर नगर निगम द्वारा बड़ी पहल देखने को मिली। दरअसल शुक्रवार को जिले के मेडिकल कॉलेज के समीप सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत फूल सर्कल एजेंसी द्वारा निर्मित रिसाइक्लिंग बैंक की शुरुवात की गई।

जिसका उद्घाटन महापौर सीमा शाह और उप महापौर रजेश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं रिसाइक्लिंग बैंक के लेकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में स्वक्ष भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसको देखते हुए शहर के अंदर प्लास्टिक रिसाइक्लिंग बैंक की शुरुवात की गई। राजेश वर्मा ने कहा की शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी ऐसे में लोग प्लास्टिक के कचरे को यत्र तत्र फेंक देते हैं, जिसके कारण शहर में कचरे का अंबार लगा रहता है। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोग प्लास्टिक के कचरे को रीसाइक्लिंग बैंक में डालेंगे जिसकी कीमत₹6 प्रति किलो भी लोगों को मुहैया कराई जाएगी। और कचरे को रीसायकल कर वापस कंपनी द्वारा प्लास्टिक का सामान बनाया जाएगा, जिससे वातावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। राजेश वर्मा ने लोगों को कम से कम कचरा फैलाने और प्लास्टिक के कूड़े को रीसाइक्लिंग बैंक में डालने की अपील भी की। वहीं इस मौके पर पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर सहित नगर निगम के कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे।