
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के सदर अस्पताल कैंपस में कोरोना जांच के लिए टू नेट मशीन का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने फीता काटकर किया। सीएस ने बताया कि इस मशीन के लग जाने से यहां कोरोना मरीजों की जांच में तेजी आएगी। वहीं लोगों को जल्दी रिपोर्ट भी मुहैया करा दिया जाएगा। बता दें कि पहले जहां जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लगता था। वहीं अब चौबीस घंटे के अंदर ही मरीजों को कोरोना की जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी। सीएस ने कहा कि सात दिन पहले ही मशीन इंस्टॉल हो गई थी। लेकिन पासवर्ड मिलने में हुई देरी के कारण आज से इसकी शुरुआत हुई है। साथ ही कहा कि इसके शुरुआत हो जाने से अब जांच कराने वालों को काफी आराम मिलेगा, और काम समय में अधिक लोगों की जाँच भी हो सकेगी।