भागलपुर में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की हुई बैठक, सदस्यों ने कहा सरकारी दिशा निर्देश का करेंगे पालन….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मुस्लिम हाई स्कूल में शनिवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बर्दी खान ने की। वहीं मुहर्रम को लेकर डॉ. मजहर अख्तर शकील और डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने सरकारी दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही। बैठक में शिया वक्फ कमेटी के जिला सचिव सैयद जीजाह हुसैन और समाजसेवी मिंटू कलाकार ने कहा कि सरकार ने अभी भी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इस दौरान विभिन्न इमामबाड़ों के खलीफा ने भी सादगी के साथ मुहर्रम मनाने पर सहमती जताई। साथ ही मुहर्रम में ताजिया जुलूस नहीं निकालाने का फैसला लिया गया। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के मौलाना गुलाम सिमनानी, आजम खान चिश्ती और मुकर्रम खान ने कहा कि जिस तरह से पिछली बार अन्य पर्व त्योहारों को मनाया गया है। ठीक उसी तरह से इस बार भी घरों में लोगों से मुहर्रम मनाने की अपील की जाएगी। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने टीम को तीन भागों में बांटकर प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश पर अमल किया जाएगा। साथ ही किसी भी मुहल्ला से अखाड़ा और जलूस नहीं निकाला जाएगा। पैकर भी सड़क पर गश्ती नही करेंगे। इमामबाड़ा पर सामूहिक रूप से लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं प्रो. एजाज अली रोज और महबूब आलम ने बताया कि सेंट्रल मुहर्रम कमेटी नियम तोड़ने वालों की मदद नहीं करेगी। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने सज्जादानशी और मस्जिद के जिम्मेदारों से मुहर्रम को लेकर ऐलान कराने पर विचार विमर्श किया। बैठक में जुम्मन अंसारी, जियाउल हक,पप्पू मुखिया समेत कई लोग मौजूद थे।