
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आयुर्वेद पांच हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है, जो हमारी आधुनिक जीवन शैली को सही दिशा देने और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी आदतें विकसित करने में सहायक होती है। इसमें जड़ी बूटि सहित अन्य प्राकृतिक चीजों से उत्पाद, दवा और रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ तैयार किए जाते हैं। इनके इस्तेमाल से जीवन तनाव मुक्त और रोग मुक्त बनता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को भागलपुर यूनिवर्सिटी रोड में लाल कोठी के समीप वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड के सीजे स्टोर का शुभारंभ हुआ। वहीं वन स्टॉप सॉल्यूशन फॉर हेल्थ एंड वेल्थ स्टोर का उदघाटन भागलपुर नगर निगम की मेयर सीमा साहा, डॉ. ओमनाथ भारती, संचालक राजेश चौधरी, प्रो. जगदीश प्रसाद ने समेत आगत अतिथियों ने फीता काट कर किया।
वहीं सीजे स्टोर से जुड़े सदस्यों ने बताया कि सीएमडी शमशेर सिंह देशवाल और एमडी अजीत सिंह की के निर्देश पर भागलपुर में पहली शाखा खोली गई है। जिसमें सभी प्रकार के आयुर्वेदिक मेडिसिन, ब्यूटी केयर और वेटनरी प्रोडक्ट उपलब्ध है। मौके पर मिथिलेश कुमार डॉ. सीबी सिंह समेत सीजे परिवार के कई मौजूद रहे।