रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कक्षा आठ तक के लिए स्कूलों में पठन-पाठन बंद करने का आदेश जारी किया है।

डीएम के आदेशानुसार 8 जनवरी तक इन वर्ग के बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी। यह व्यवस्था जिले के निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होगी। सोमवार को डीएम ने आदेश जारी किया। जिसमें सभी निजी और प्राइवेट स्कूल को गाइडलाइंस दिया गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल आठ जनवरी तक बंद रहेगा। जबकि कक्षा 9 वीं और उसे ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित होगा। दरअसल, मौसम में आए बदलाव के कारण बीते चार दिनों से कनकनी और शीतलहर बढ़ गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है।