
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए के अध्यक्ष डॉ. कुमार संजय सुमन करेंगे। एक दिवसीय सम्मेलन शीतला स्थान चौक, छटपटी पोखर के समीप रामचंद्र गार्डन में होगा।

वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि कोलकाता के जाने-माने कैंसर सर्जन डॉ. हर्षधर होंगे। जबकि नारायणा हॉस्पिटल, कोलकाता की डॉ. श्रेया भट्टाचार्य ओरल कैंसर पर व्याख्यान देंगी।

वहीं भागलपुर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक सह पायरिया रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिन्हा नैनो टेक्नोलॉजी एंड टिशु इंजीनियरिंग इन पीरियडोंटल रीजनरेशन पर जानकारी देंगे।

एनुअल कॉन्फ्रेंस को लेकर आईडीए अंग प्रदेश के आयोजन सचिव डॉ. साकेत बिहारी शरण ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछ्ले साल वार्षिक अधिवेशन नहीं हो पाया था।

वहीं डॉ. एस. बी. शरण ने जानकारी दी कि अधिवेशन के दौरान विशेषज्ञ डेंटिस्ट को दांतों की सर्जरी से जुड़ी जानकारी देंगे। साथ ही बताया कि दांतों की सर्जरी में आने वाली दिक्कतों से कैसे निपटा जाए, उनकी पेचीदगियों को कैसे दूर किया जाए समेत कई टॉपिक पर चर्चा भी होगी।