भागलपुर में युवक ने फंदे से झूलकर दी अपनी जान

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के बबरगंज थाना छेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है, मृतक व्यक्ती की पहचान बरियारपुर के बगेसी शानपुर निवासी योगेंद् झा के पुत्र लड्डू झा के रूप में हुई है, वही घटना को लेकर बताया जा रहा की है की, कई वर्ष पूर्व लडडू ने शिवनारायणपुर की गुड़िया देवी से प्रेम विवाह रचाया था, परिजनो की माने तो लड्डू अपने परिवार के साथ भागलपुर के हसनगंज निवासी जितेंद्र मंडल के घर पर रहता था, पर शादी के कुछ दिनों बाद वह अपनी पत्नी के संग किसी अन्य जगह पर रहकर टोटो चलाने लगा, इधर घटना को लेकर उसके पहले मकान मालिक जितेंद्र मंडल के पुत्र सन्नी ने बताया की लड्डू हमेशा की तरह सुबह साथियों के साथ क्रिकेट खेलकर सन्नी के घर पहुंचा,जहां किसी की मौजूदगी नही होने के कारण उसने खुदखुशी करली, जिसके कुछ देर बाद जब सन्नी घर वापिस आया तो उसने लड्डू का शव सीढ़ियों के उपर लटका हुआ पाया, इधर घटना की ख़बर मिलने पर एएसपी सिटी पुरन कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे,और मृतक के परिजनों के बयान पर बबरगंज पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है, वही पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर मृतक ki मौत ke कारण ka पता लगाने में जुट गई है, फिल्हाल मृतक के खुदखुशी करने का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है।