भागलपुर में मॉल को किया गया सील, डीएम बोले, कोविड एक्ट के तहत होगी कार्रवाई….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :कोरोना गाइडलाइन्स को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के आरबीएसएस रोड स्थित सिटी लाइफ मॉल को सील कर दिया गया। दरअसल सदर एसडीओ आशीष नारायण को सूचना मिली थी कि वी 2 और सिटी लाईफ में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसके बाद जगदीशपुर अंचलाधिकारी संजीव कुमार, इशाकचक थाना पुलिस के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने जब मॉल के मैनेजर रंजीत कुमार से मॉल खोलने को लेकर सरकारी गाइडलाइंस की जानकारी मांगी तो सारे कर्मी धीरे धीर भागने लगे। इसके बाद ग्राहकों को बाहर निकालकर सिटी लाइफ मॉल को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया। वहीं प्रशासन के पहुंचने के पूर्व ही V2 मॉल के स्टोर मैनेजर रजनीश कुमार मॉल को बंद कर कर्मियों के साथ फरार हो गए। हालांकि इसके पूर्व मैनेजर साहब जिला प्रशासन के गाइडलाइंस का हवाला देते हुए मॉल खोलने को सही बता रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें अधिकारियों के आने की सूचना मिली, वैसे ही मॉल को बंद कर दिया। बता दें शहर में मॉल खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लेकिन संचालक द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए धड़ल्ले से ग्राहकों को मॉल में प्रवेश कराया गया। मॉल के भीतर न तो सोशल डिस्टनसिंग का पालन हो रहा था और न ही ग्राहकों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहे थे। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की ओर से वी 2 मॉल को पूर्व में भी सील किया जा चुका है। वहीं प्रशासन के आने के पहले मॉल के जिम्मेदारों ने मॉल खोलने के सवाल पर क्या कहा इसे भी जरूर सुन लें। इधर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस भी दुकान या प्रतिष्ठान में लापरवाही दिखेगी उन पर कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।