
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर पटल बाबू रोड स्थित वी मार्ट के समीप हार्मोन केयर में रविवार को ब्लड कल्चर मशीन का शुभारंभ हुआ। मशीन का उदघाटन वरीय चिकित्सक प्रो. एके. पांडेय, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. हेमशंकर शर्मा और जांच घर के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान चिकित्सकों ने टेक्नीशियन इंद्रजीत कुमार और माइक्रो बायोलॉजिस्ट सुब्रत बनर्जी से मशीन की विशेषताओं की जानकारी ली।प्रोपराइटर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मशीन काफी मंहगी है लेकिन इसके आने से भागलपुर समेत आस पास के जिलों के मरीजों को ब्लड कल्चर जांच कराने में काफी सुविधा होगी। उन्होने बताया कि अब तक इस तरह का टेस्ट कराने के लिए मरीज को बाहर जाना पड़ता था। वहीं जेएलएनएमसीएच के डॉ. हेमशंकर शर्मा और डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि कल्चर टेस्ट से शरीर के भीतर बढ़ने वाले इंफेक्शन को पहचाना जा सकता है। साथ ही इसके माध्यम से किसी भी वायरस, बैक्टीरिया की ग्रोथ कराकर उसकी ताकत को भी मापा जाता है। डाक्टरों ने हार्मोन केयर जांच घर में लगाए गए आधुनिक उपकरण को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसकी रिर्पोट के आधार पर मरीजों का ईलाज और भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इस अवसर पर कुमारी अनामिका, इंजीनियर अमन कुमार, पंकज सिंह, सुब्रतो सरकार समेत कई लोग मौजूद थे।