रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिले में 523 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बल को तैनात किया गया है।

बुधवार को एसएसपी निताशा गुड़िया के नेतृत्व में पुलिस केन्द्र से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि आम लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि मेला के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। इसको लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही काली पूजा के अवसर पर विशेष गश्ती की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने लोगों से कम पटाखे छोड़ने और कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील भी की। गौरतलब हो कि भागलपुर अनुमंडल में 343, नवगछिया पुलिस जिला में 79 और कहलगांव अनुमंडल में 101 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

वहीं मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर छह सेक्टर में अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही विसर्जन जुलूस के दौरान दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। फ्लैग मार्च में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी एएसपी सुभम आर्य समेत इंस्पेक्टर, थानेदार, बीएमपी जवान सहित जिला पुलिस बल शामिल थे।