
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को डीआरडीए परिसर से इक्कीस टीकाकरण रथ सह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम ने टीकाकरण सह जागरूकता रथ रवाना करते हुए कहा कि रथ के माध्यम से प्रखंड और पंचायत वार आम नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक जागरूक होने की जरुरत है। डीएम ने वैक्सीनेशन एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों के टीकाकरण करने की बात करते हुए कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्तियों को ऑन द स्पॉट वैक्सीन लगाया जाएगा। साथ ही टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक रथ के साथ एएनएम और चिकित्सा कर्मियो की प्रतिनियुक्ति किये जाने और टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार की अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही। इस दौरान वायरस जनित संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को सबसे विश्वसनीय माध्यम बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लेना आवश्यक है, क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद संक्रमितों के मौत की सम्भावना को टाला जा सकता है। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, डीपीएम फैज़ान अशर्फी समेत कई अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।