भागलपुर में जलमीनार की फटी टंकी ने खोल दी सरकारी दावे की पोल

सैयद ईनाम उद्दीन, सिल्क टीवी/भागलपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना की जिले में अधिकांश जगहों पर हवा निकल गई है। सीएम की नल जल योजना में कितनी ईमानदारी से काम हो रहा है, इसकी एक बानगी भागलपुर में भी देखने को मिली। कहीं ग्रामीण जलापूर्ति नहीं होने से परेशान है, तो कहीं पंचायतों और वार्डों के लोग अब तक शुद्ध पेयजल से महरूम हैं। जिला के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी पंचायत वार्ड नंबर 4 में सात निश्चय योजना से बने जलमीनार की फटी टंकी ने विभाग के दावे की पोल खोल दी। वहीं पंचायत समिति के मोहम्मद रुस्तम एवं ग्रामीणों ने बताया की कई महीने से गांव में पानी की सप्लाई बंद है, और इसकी जानकारी पीएचडी विभाग को देने के बाद भी आज तक कोई अधिकारी देखने तक नहीं आए। ग्रामीणों की माने तो मुख्यमंत्री ने जनता के लिए सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने के दावे तो खूब किये, लेकिन इसकी सही मॉनिटरिंग नहीं होने से विभाग के अधिकारी मनमानी करते हैं, जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ता है। बता दें शाहजंगी पंचायत के वार्ड नंबर चार में जलमीनार की एक ही टंकी थी, जो अचानक फट गई, जिससे ग्रामीणों के बीच जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है।