भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के करीब…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :बिहार के भागलपुर सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति विकट बनी हुई है। गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण अब बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश करने लगा है। दियारा क्षेत्र में पानी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे फसल और मवेशियों का चारा भी प्रभावित हो रहा है। भागलपुर के शंकरपुर, रत्तीपुर, बैरिया पंचायत, दिलदारपुर, मोहनपुर, बिंद टोली समेत कई निचले हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वहीं गंगा खतरे के निशान से महज 20 सेंटीमीटर नीचे है। जलस्तर में वृद्धि से हजारों की आबादी विस्थापित हो गई है। इधर बाढ़ पीड़ितों ने तिलका मांझी भागलपुर के रवींद्र भवन परिसर में झोपड़ी बनाकर शरण लेना शुरु कर दिया है। जबकि टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के पीछे सिटी कॉलेज और पीएनए कॉलेज परिसर में बाढ़ का पानी घुस चुका है। आशंका जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी रही, तो एक दो दिनों में बाढ़ का पानी लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी और महिला छात्रावास में प्रवेश कर जाएगा। वहीं करीब चार दशक बाद गंगा का कटाव दक्षिण की ओर होने से किसानों की फसल लगी भूमि नदी में समाने लगी है।