भागलपुर में गंगा का कटाव हुआ तेज, रिंग बांध बनाने की उठी मांग, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई रक्षा की गुहार..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिस कारण सबौर प्रखंड के बाबूपुर से इंग्लिश गांव तक भीषण कटाव जारी है। बाबूपुर में सोमवार को कटाव काफी तेज हो गया। अब नदी गांव से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर रह गई है, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछ्ले एक सफ्ताह में नदी के जलस्तर में चार से पांच फीट की वृद्ध हुई है। साथ ही हवा के झोंके से किसानों की उपजाऊ जमीन नदी में समा रही है। ग्रामीणों की मानें तो पिछले 15 दिन में करीब एक हजार एकड़ से अधिक जमीन नदी में विलीन हो चुकी है। इधर रजंदीपुर पंचायत को एनएच 80 से जोड़नेवाला बाबूपुर संतनगर पथ गंगा के तेज कटाव में बह चुका है। लगभग तीन सौ फीट सड़क गंगा में समा गई है। पथ के कट जाने से रजंदीपुर संतनगर, फरका, घोषपुर, बगडेर, इंगलिश, ममलखा सहित आसपास के गांव पर कटाव का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते बचाव कार्य करता तो शायद यह स्थति नही होती। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बाबू लाल पोद्दार ने कहा कि डीपीएस स्कूल से लेकर मसाढ़ू तक अगर रिंग बांध का निर्माण कर दिया जाए, तो गांव में न बाढ़ आएगी और न ही एनएच को कोई क्षति पहुंचेगी। साथ ही रेलवे लाइन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसल और जमीन गंगा में विलीन हो गई है, उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई है। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की ओर से अब तक पीड़ित परिवार को कोई साहायता राशि नहीं दी गई है।