भागलपुर में ऊफनाई गंगा, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा तट पर दलदल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से गंगा किनारे निचले क्षेत्र में बसे लोग भयभीत हैं। वहीं गंगा नदी अपने तेवर में आ गई है। पानी बढऩे के साथ कटाव भी तेज होता जा रहा है। किसानों की फसल लगी भूमि नदी में समा रही है। वर्तमान में कटाव की जो स्थिति दिख रही है उससे कई गांव गंगा में विलीन होने की संभावना भी बनी हुई है। इंगलिश, रजंदीपुर, शंकरपुर दियारा समेत कई गांव कटाव की जद में आ गए हैं। जिससे गांव के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। हालांकि कटाव रोधी कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में बाढ़ से बचाव को लेकर कई कार्य किए गए हैं। जिसमें इस्माइलपुर बिंदटोली में पायलट चैनल का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम नजर रख रही है।