
रिपोर्ट- रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन भागलपुर के इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर में तब हलचल तेज हो गई, जब केंद्र पर परीक्षा देने आई सुखराज राय बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा रूपा कुमारी को परीक्षा केंद्र पर ही अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

पहले तो छात्रा को हुए पेट दर्द से कोई कुछ समझ नहीं सका, लेकिन जैसे ही केंद्राधीक्षक अम्बिका प्रसाद को छात्रा को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली, वैसे ही तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी । इसके बाद प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र पर एम्बुलेंस भेजा गया, जिसके बाद छात्रा को एम्बुलेंस से भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टरों की मौजूदगी में प्रसूता का प्रसव कराया गया। बताया जा रहा है कि प्रसव के बाद छात्रा और नवजात दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि छात्रा को पेट दर्द की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की पहल पर मेडिकल सुविधा मुहैया कराई गई, जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

साथ ही उन्होंने केंद्राधीक्षक और सेंटर पर मौजूद लोगों की सूझबूझ की भी सराहना की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की मेडिकल सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं, और किसी भी विशेष परिस्थिति में सभी परीक्षार्थी या शिक्षक को आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

साथ ही उन्होंने छात्रा के परीक्षा में शामिल नहीं होने को लेकर कहा कि जून माह में विशेष परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें शामिल होकर रूपा कुमारी अपनी परीक्षा दे सकती है। इधर छात्रा के परिजन भी प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के प्रयास से खुश नजर आये।