रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु कर दिया है। शहर के विभिन्न सड़क मार्गों में स्थाई और अस्थाई दुकानदारों को माइकिंग के जरिए आगाह भी किया जा रहा है।

वहीं सोमवार को तिलकामांझी, कचहरी रोड, मनाली चाैक समेत कई स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सदर एसडीओ धनंजय कुमार और नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य और स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में अभियान चलाया।

अतिक्रमण दस्ता में काफी संख्या में पुलिस कर्मी भी शामिल थे। इस दौरान कुछ फुटपाथी दुकानों को हटाया भी गया। गौरतलब हो कि तिलका मांझी हटिया रोड, सुजागंज सब्जी मंडी और अन्य इलाकाें से प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाया है, लेकिन कुछ देर बाद ही वहां दाेबारा अतिक्रमण लग जाता है। इसलिए प्रशासन के लिए यह चुनाैती है कि उन जगहाें पर दोबारा अतिक्रमण न हाे।

हालांकि सदर एसडीओ ने संबंधित थानेदार काे निर्देश दिया है कि दाेबारा अतिक्रमण करने वालाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। इधर नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि सड़क किनारे वेंडिंग जाेन से भी अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। साथ ही सड़क पर ईंट और बालू रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।